
RRR के नाटू-नाटू सॉन्ग पर 'थिरकी' Tesla की कारें! वायरल वीडियो पर Elon Musk का गजब का रिएक्शन
AajTak
RRR फिल्म के गीत नाटू-नाटू (Naatu Naatu) के ऑस्कर जीतते ही ये सांग दुनिया भर में मशहूर हो गया है. अब इस गीत के बोल पर Tesla की कारों का एक लाइट-शो का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
एस. एस. राजामौली की फिल्म RRR ने इस बार 95 वें अकादमी पुरस्कारों में उस वक्त इतिहास रचा, जब फिल्म के गीत नाटू-नाटू (Naatu Naatu Song) ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का ऑस्कर जीता. इस गीत में अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर के डांस स्टेप्स की पूरी दुनिया फैन हो गई. दुनिया भर के प्रशंसक, टीम RRR की इस जबरदस्त उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं और अब, ऑस्कर विजेता इस गाने के साथ लाइट शो करते हुए Tesla की कारों का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे RRR के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है.
टीम आरआरआर (RRR) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि नाटू-नाटू गीत पर Tesla की कारें किस तरह से लाइट शो का प्रदर्शन कर रही हैं. हैरानी की बात ये है कि कार की हेडलाइट और टेललाइट गीत के धुन पर ऑन-ऑफ हो रहे हैं, जो किसी लाइट-शो से कम नहीं हैं.
इस पोस्ट के अनुसार ये वीडियो न्यू जर्सी का है, जहां पर ये सभी कारें किसी पार्किंग में खड़ी नजर आ रही हैं. टीम आरआरआर ने इस Tweet में टेस्ला लाइट-शो और एलोन मस्क को भी टैग किया गया है. इस वीडियो के जवाब में एलोन मस्क ने भी हर्ट इमोजी से अपना प्रेम जाहिर किया है. इस लाइट-शो में सभी टेस्ला कारों को शामिल किया गया था. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को ट्वीटर पर 24 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
.@Teslalightshows light sync with the beats of #Oscar Winning Song #NaatuNaatu in New Jersey 🤩😍 Thanks for all the love. #RRRMovie @Tesla @elonmusk pic.twitter.com/wCJIY4sTyr
क्या है नाटू-नाटू का मतलब:
RRR फिल्म के इस गीत को लेकर दुनिया भर में चर्चा हो रही है, साथ ही बहुतायत लोग इस गीत के बोल का अर्थ भी जानना चाह रहे हैं. ये फिल्म तेलगु और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज की गई थी. नाटू-नाटू एक तेलगु शब्द है, जिसका हिंदी में अर्थ होता है 'नाचो', जैसा कि हिंदी में डब किए गए फिल्म में शामिल गीत में भी देखा गया है. इस गीत के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी हैं और इसे चंद्रबोस ने लिखा है.

साइबर स्कैमर्स पर बड़ा एक्शन लेते हुए सरकार ने कई हजार WhatsApp नंबर और Skype ID को ब्लॉक कर दिया है. ये जानकारी राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार और सरकारी एजेंसियों ने लोगों को साइबर स्कैमर्स से बचाने के लिए क्या-क्या प्रयास किए और कितने हजार लोगों की रकम को बचाया.

Holika Dahan 2025 Muhurat: होलिका दहन पर आज सिर्फ इतने मिनटों का ही मुहूर्त, जानें पूजन विधि और उपाय
Holika Dahan 2025 muhurat: 13 मार्च यानी आज होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन में तिथि, भद्रा और शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. लेकिन होलिका दहन पर आज सुबह 10 बजकर 35 मिनट से रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा का साया रहने वाला है. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त आज रात 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होगा और 14 मार्च को रात्रि में 12 बजकर 30 मिनट पर मुहूर्त का समापन होगा.

Jharkhand constable Running rule changed: झारखंड सरकार ने सिपाही भर्ती में 10km दौड़ का नियम हटाने का फैसला लिया है. पिछली बहाली के दौरान 12 से ज्यादा मौत हुई थी जिससे हड़कंप मच गया था जिसे सरकार के खिलाफ विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया था. सरकार पर चुनाव से पहले आरोप लगे थे कि युवाओं को नौकरी बांटने के बजाय मौत बांटा जा रही है.

Realme Holi Sale में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. कंपनी बजट और प्रीमियम दोनों ही फोन्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस सेल को देख सकते हैं. इसमें आपको EMI पर फोन से लेकर कूपन, बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं सेल की डिटेल्स.

14 मार्च को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इस बार चंद्रग्रहण के दिन होली का संयोग भी बनने जा रहा है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 14 मार्च, शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा. तो चलिए जानते हैं साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं. देखिए.

Vivo Upcoming Phones: वीवो भारतीय बाजार में जल्द ही नए डिवाइसेस को लॉन्च कर सकता है. कंपनी के नए स्मार्टफोन्स अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी के होंगे, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि, ब्रांड ने आधिकारिक रूप से इन फोन्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी X200 Ultra और X200 Mini को लॉन्च कर सकती है.

Holika Dahan 2025 shubh muhurat: इस बार होलिका दहन 13 मार्च की रात को करीब 11.26 बजे से किया जा सकेगा. पूर्णिमा तिथि 13 मार्च यानी आज सुबह 10.36 से लेकर 14 मार्च को दोपहर 12.23 तक रहेगी. पूर्णिमा के साथ ही भद्रा काल आरम्भ हो जाएगा. जो रात 11.26 तक रहेगा. इसलिए भद्रा काल से बचते हुए 13 मार्च की रात को 11.27 के बाद होलिका दहन किया जाएगा.