Royal Enfield Scram 411 और Himalayan दिखने में हमशक्ल, पर ये 5 बातें बनाती हैं एक-दूसरे से अलग
AajTak
Royal Enfield ने हाल में अपनी स्क्रैम 411 (Scram 411) लॉन्च की है. ये मोटरसाइकिल कंपनी की ही हिमालयन (Himalayan Adventure) पर बेस्ड है. दिखने में भी ये बाइक्स एक-दूसरे की हमशक्ल हैं, लेकिन 5 बातें इनमें ऐसी हैं जो इन्हें एक दूसरे से अलग बनाती हैं.
More Related News
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और केवीएन बैंगलोर स्ट्राइकर्स के बीच हुए एक मैच का क्लिप वायरल हो रहा है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. मैच के दौरान फाल्कन राइजर्स के बल्लेबाज विश्वजीत ठाकुर ने एक जोरदार शॉट मारा जो पहली नजर में चार रन के लिए जा रहा था. लेकिन बैंगलोर के फील्डर ने बाउंड्री के पास शानदार छलांग लगाकर गेंद को रोक लिया, जिससे चार रन का बचाव हुआ.