Royal Enfield Himalayan: नया इंजन... एडवांस फीचर्स! बड़े बदलाव के साथ लॉन्च हुई नई 'हिमालयन', कीमत है इतनी
AajTak
Royal Enfield Himalayan में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि पिछले मॉडल की तुलना में इसे कहीं बेहतर बनाते हैं. पिछले मॉडल के मुकाबले ये बाइक महंगी हो गई है. हालांकि नई कीमतें भी केवल दिसंबर तक ही लागू होंगी, यानी इसके बाद ये बाइक और भी महंगी होगी.
देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद अपनी मशहूर एड्वेंचर बाइक Himalayan के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नई हिमालयन की शुरुआती कीमत 2.69 लाख रुपये तय की है. इस बाइक को अलग-अलग कलर-वेरिएंट्स में पेश किया गया जिनकी कीमत भिन्न है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.84 लाख रुपये है और फिलहाल कंपनी ने New Himalayan को इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ लॉन्च किया है, जो कि केवल 31 दिसंबर तक वैलिड है.
पिछले मॉडल से महंगी हुई बाइक:
बता दें कि, पिछले मॉडल हिमालयन 411 की कीमत 2.15 लाख रुपये से 2.30 लाख रुपये के बीच थी, इस लिहाज से नई हिमालयन तकरीबन 54,000 रुपये महंगा है. जाहिर है कि, नए बदलाव के बाद इसकी कीमत में इजाफा होना था. कंपनी ने नई हिमालयन को बिल्कुल बदल दिया है, इसमें नया डिज़ाइन, नया इंजन और नए एडवांस फीचर्स को शामिल किया है.
Royal Enfield Himalayan 450 की कीमत:
नई Himalayan में क्या है ख़ास:
कंपनी नई हिमालयन में और भी ज्यादा राउंड शेप के फ्यूल टैंक का इस्तेमाल किया है, जो कि पिछले मॉडल में थोड़ा रेक्टेंगुलर शेप में आता था. फ्यूल टैंक डिजाइन बदलने के साथ ही इसकी फ्यूल स्टोर करने की क्षमता भी बढ़ गई है. पिछले मॉडल के 15 लीटर के बजाय अब ये 2 लीटर अतिरिक्त फ्यूल स्टोर कर सकता है. रॉयल एनफील्ड ने नई हिमालयन की सीट के डिजाइन को भी बदल दिया है, हालांकि ये अब भी स्प्लिट सीट के साथ आती है. इसके अलावा नए साइड पैनल्स, आगे और पीछे के फेंडर्स और नई LED हेडलाइट्स दिए गए हैं.जरूर पढ़ें: पिछले मॉडल से कितनी बदली नई हिमालयन
जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी ओएमआर शीट देख सकते हैं. बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रत्येक भर्ती परीक्षा के आयोजन के अगले 7 दिनों के अंदर ओएमआर शीट को ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा, ताकि परीक्षा परिणाम में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके.
शादियों का सीजन अपने चरम पर है, और सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी से जुड़े अनगिनत वीडियो छाए हुए हैं. कहीं शादी के संगीत की रंगीनियां लोगों का दिल छू रही हैं, तो कहीं दूल्हे के मजेदार नखरे और अंदाज वायरल हो रहे हैं. किसी वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की हल्की-फुल्की नोकझोंक नजर आ रही है, तो कहीं मेहमानों की मस्ती और डांस लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.
Lava Blaze Duo Lauch Date: लावा जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze Duo लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन में हमें डुअल डिस्प्ले, 64MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट Amazon पर लिस्ट हो चुका है. कंपनी इसे अगले हफ्ते लॉन्च करेगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.