Chetak बना 'शोला' तो कंपनी का आया बयान! कहा स्कूटर में आग नहीं लगी... सिर्फ धुआं निकला
AajTak
Chetak Fire Viral Video: इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर से धुआं निकल रहा है. ये वीडियो उस वक्त सामने आया है जब राजीव बजाज ने हाल ही में एक चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा,
इस समय बजाज ऑटो का चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर खूब चर्चा में बना हुआ है. इसकी दो वजहें हैं. एक तो कंपनी के सीईओ राजीव बजाज का इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर दिया गया बयान और दूसरा स्कूटर में आग लगने की ख़बर का सामने आना. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है जिसमें चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर से धुआं निकल रहा है. अब इस मामले में कंपनी का बयान आया है और बजाज ऑटो का कहना है कि, स्कूटर में बैटरी या मोटर के वजह से आग नहीं लगी है.
क्या है मामला:
बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो औरंगाबाद के संभाजी नगर का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर सड़क के किनारे पड़ा हुआ है और स्कूटर से तेज धुआं निकल रहा है. कुछ देर बाद सूचना पाकर मौके पर दमकल कर्मी भी पहुंचते हैं और स्कूटर में लगी आग को बुझाते हैं.
ये वीडियो उस वक्त सामने आया है जब राजीव बजाज ने हाल ही में एक चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, "चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर तीसरे नंबर पर नहीं बल्कि अब देश का सबसे ज्यादा बेचा जाने वाला स्कूटर बन चुका है." उन्होनें अपने निकट्तम प्रतिद्वंदी ओला पर चुटकी लेते हुए कहा, "ओला तो ओला है... चेतक तो शोला है."
क्या कह रही है कंपनी:
चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने वाली घटना पर बजाज ऑटो का कहना है, "प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धुएँ का स्रोत स्कूटर की बैटरी या मोटर नहीं बल्कि प्लास्टिक का कंपोनेंट था. जिससे आग या थर्मल रनवे की संभावना नहीं बनती है. बजाज ऑटो का कहना है कि बैटरी पैक में इस्तेमाल किया गया मटेरियल हाई-क्वॉलिटी का है और ऐसी घटनाओं के दौरान भी वाहन को पूरी तरह सुरक्षित रखने में सक्षम है."
जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी ओएमआर शीट देख सकते हैं. बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रत्येक भर्ती परीक्षा के आयोजन के अगले 7 दिनों के अंदर ओएमआर शीट को ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा, ताकि परीक्षा परिणाम में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके.
शादियों का सीजन अपने चरम पर है, और सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी से जुड़े अनगिनत वीडियो छाए हुए हैं. कहीं शादी के संगीत की रंगीनियां लोगों का दिल छू रही हैं, तो कहीं दूल्हे के मजेदार नखरे और अंदाज वायरल हो रहे हैं. किसी वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की हल्की-फुल्की नोकझोंक नजर आ रही है, तो कहीं मेहमानों की मस्ती और डांस लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.
Lava Blaze Duo Lauch Date: लावा जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze Duo लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन में हमें डुअल डिस्प्ले, 64MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट Amazon पर लिस्ट हो चुका है. कंपनी इसे अगले हफ्ते लॉन्च करेगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.