
Rohit Shetty Birthday: पहली फिल्म हुई बुरी तरह फ्लॉप, दूसरी फिल्म ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड्स
Zee News
मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी आज यानी 14 मार्च को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं.
नई दिल्ली: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. लेकिन उनकी कहानी संघर्षों से भरी पड़ी है. आज वो जिस मुकाम पर पहुंच हैं, उसके बारे में भी सोचना किसी सपने की तरह है. रोहित शेट्टी 14 मार्च को अपना जन्मदिन मनाते हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty Birthday) का जन्म 14 मार्च 1973 को मुंबई में हुआ था. रोहित ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी. रोहित (Rohit Shetty) फेमस स्टंटमैन और विलेन एमबी शेट्टी के बेटे हैं. लेकिन बचपन में पिता की मौत हो जाने के बाद रोहित को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. रोहित शेट्टी की मां मधु फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करती थीं. रोहित शेट्टी के दो भाई उदय शेट्टी और ह्रदय शेट्टी हैं. इसके अलावा उनकी 4 बहनें हैं.More Related News