Rohit Sharma Vs Virat Kohli: नई नहीं है रोहित-कोहली की अदावत, कप्तानी से लेकर फॉलोबैक, हो चुके कई बवाल
AajTak
भारतीय क्रिकेट इस वक्त एक अहम मोड़ से गुजर रहा है. व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया को रोहित शर्मा के रूप में नया कप्तान मिला है, जबकि पिछले कई साल से कप्तानी कर रहे विराट कोहली को अब सिर्फ टेस्ट की कमान सौंप दी गई है.
भारतीय क्रिकेट इस वक्त एक अहम मोड़ से गुजर रहा है. व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया को रोहित शर्मा के रूप में नया कप्तान मिला है, जबकि पिछले कई साल से कप्तानी कर रहे विराट कोहली को अब सिर्फ टेस्ट की कमान सौंप दी गई है. लेकिन ऐसा होने के बाद साउथ अफ्रीका दौरे को लेकर हलचल तेज हो रही है.
ये हलचल इसलिए है क्योंकि चोटिल रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि विराट कोहली ने वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले मुंबई में प्रैक्टिस कर रही टीम इंडिया को तब झटका लगा जब रोहित शर्मा को हाथ पर बॉल लग गई. इसके बाद वह तीन मैचों की अहम टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए. रोहित शर्मा की जगह प्रियंक पंचाल को टीम में जगह मिली है.
लेकिन इसके बाद जो हुआ वह हैरान करने वाला था, वनडे की कप्तानी से हटाए गए विराट कोहली ने वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि विराट कोहली की बेटी वामिका का जन्मदिन आ रहा है. 11 जनवरी को वामिका का बर्थडे है, तब टीम इंडिया तीसरा टेस्ट खेल रही होगी. ऐसे में विराट ने उसके बाद बीसीसीआई से वक्त मांगा है.