Rohit Sharma, IND vs AUS Test 4: पिछली 14 पारियों में बस 11 का एवरेज, कमिंस के सामने तो गायब ही हो जाता है रोहित का 'फायर'...आंकड़े कर देंगे हैरान
AajTak
Rohit Sharma Test Last 14 Innings: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में एक बार फिर निराश किया. वह बेहद सस्ते में आउट हो गए. ऐसे में सवाल है कप्तान रोहित अपने बल्ले का जौहर कब दिखाएंगे? हैरानी की बात यह रही कि कमिंस के खिलाफ वह उस पुल शॉट पर आउट हुए, जो रोहित का ट्रेडमार्क शॉट माना जाता है.
Rohit Sharma vs Pat Cummins: बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन (27 दिसंबर) रोहित शर्मा जिस तरह पैट कमिंस की गेंद MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर आउट हुए, उससे कई सवाल उठ रहे हैं. कमिंस की 'शॉर्ट ऑफ लेंथ' (बाउंसर) गेंद को कप्तान रोहित पिक नहीं कर सके और स्कॉट बोलैंड को कैच थमा बैठे. यहां ध्यान देने वाली बात है इसी तरह की 'शॉर्ट ऑफ लेंथ' गेंद को रोहित स्टैंड में पहुंचाने का माद्दा रखते हैं. यह सब हमने कई बार देखा है.
कुल मिलाकर अगर रोहित के आउट होने वाले वीडियो को देखें तो यह साफ है कि वह शॉट जल्दी अटेम्प्ट कर बैठे. नतीजतन आउट हो गए. ऐसे में सवाल है कि आखिर रोहित को ऐसा क्या हुआ है? क्या वह वाकई ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में खेलने के लिए तैयार नहीं हैं.
Indian skipper Rohit Sharma is gone for just three runs! #AUSvIND pic.twitter.com/m1fLiqKLO7
रोहित चाहते थे तो ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर से सीख सकते थे, जिसने पहली पारी में पिच पर रुकने का जज्बा दिखाया. पहले गेंदें खेलीं, फिर रन बनाए. पर रोहित जल्दीबाजी में शॉट खेलने के चक्कर में वो एक बार फिर पैट कमिंस का शिकार बन बैठे. एडिलेड और ब्रिस्बेन में रोहित जहां निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे, वहीं वो मेलबर्न टेस्ट में ओपन करने आए. उनसे उम्मीद थी कि यशस्वी के साथ मिलकर ठोस शुरुआत देंगे. पर ये सारी उम्मीदें मैच के दूसरे ओवर में पैट कमिंस ने तार-तार कर दीं. रोहित ने महज 3 रन बनाए और 5 गेंदों का सामना किया. रोहित ने BGT सीरीज की अब तक 4 पारियों में कुल 22 रन बनाए हैं. जो रोहित के कैलिबर के हिसाब से तो कतई नहीं है.
कमिंस के सामने कमजोर पड़ जाते हैं रोहित रोहित की बात की जाए तो वह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के सामने कमजोर पड़ जाते हैं. अब तक दोनों के बीच 13 टेस्ट पारियों में आमना-सामना हुआ है. जहां रोहित ने कुल मिलाकर 199 गेंदें खेली हैं. इन 199 गेंदों पर रोहित के बल्ले से 127 रन आए हैं. लेकिन इस दौरान हिटमैन रोहित 7 बार कमिंस के जाल में फंसकर आउट हुए हैं.
पंजाब के बठिंडा जिले में शुक्रवार को एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक निजी कंपनी की बस अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO India) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट कर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
दिल्ली पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जो नकली लाइसेंस के जरिए नशीली दवाएं बना रहे थे और उसे बेचते थे. पुलिस ने आरोपियों से एक करोड़ का ड्रग्स बरामद किया है जिसके बाद इनके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. पुलिस ने बताया कि 25 दिसंबर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. इसके बाद दिल्ली के बवाना इलाके में चल रही अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा गया.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का देशभर में निधन की खबर से शोक की लहर है. पंजाब यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति ने अपने अनुभव साझा करते हुए मनमोहन सिंह को याद किया. देश के हर कोने से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. मनमोहन सिंह को उनके आर्थिक सुधारों और राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान के लिए याद किया जाएगा. देखें...
प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के हवाले से गरीब नवाज़ फाउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना अंसार रज़ा ने शायराना अंदाज़ में अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि वह अपनी शान और अरमान नहीं छोड़ेंगे। अपने दीन और हिंदुस्तान को भी किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। मौलाना अंसार रज़ा ने अपने शब्दों में किसी भी प्रकार के संशय को दूर करने का प्रयास किया और दिखाया कि उनके मन में दीन और देश के लिए मजबूत भावनाएं हैं। वह किसी भी परिस्थिति में अपने जीवन के इस मूल्यों को नहीं त्यागेंगे। यह बयान मौलाना कि दृढ़ संकल्पना को दर्शाता है।