Rocketry: बालों से लेकर दांत तक, किरदार के लिए माधवन ने सब बदला, शॉकिंग है ट्रांफॉर्मेशन
AajTak
इस वीडियो में माधवन, नम्बी नारायणन के किरदार में ढलने को लेकर बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने ब्रेसेस लगाकर अपने दांतों की शेप को नम्बी जैसा बनाया था. कैसे उन्होंने अपने बालों के रंग को बदला और कैसे नम्बी की तरह चलना शुरू किया.
सुपरस्टार आर माधवन (R Madhavan) अपनी फिल्म रॉकेट्री: द नम्बी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect) का जबरदस्त प्रमोशन करने में लगे हैं. इसरो (ISRO) के पूर्व साइंटिस्ट नम्बी नारायणन की जिंदगी की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में आर माधवन लीड रोल निभा रहे हैं. ऐसे में नम्बी नारायण के रूप में ढलने के लिए माधवन और उनकी टीम ने काफी मेहनत की थी.
जबरदस्त है माधवन का ट्रांसफॉर्मेशन
फिल्म रॉकेट्री के मेकर्स इसकी शूटिंग से जुड़ी वीडियो शेयर कर रहे हैं. ऐसे में आर माधवन का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में माधवन, नम्बी नारायणन के किरदार में ढलने को लेकर बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने ब्रेसेस लगाकर अपने दांतों की शेप को नम्बी जैसा बनाया था. कैसे उन्होंने अपने बालों के रंग को बदला और कैसे नम्बी की तरह चलना शुरू किया.
माधवन बताते हैं कि नम्बी नारायणन जैसे टेढ़े-मेढ़े दांत करने के लिए उन्होंने ब्रेसेज लगाए थे. इसके बाद उनके दांतों को ओरिजिनल शेप में आने में डेढ़ साल का समय लगा. माधवन कहते हैं कि स्क्रिप्ट इस तरह से लिखी गई थी कि उनका नम्बी नारायणन जैसा दिखना जरूरी था. उनकी टीम ने 29 से लेकर 79 साल तक के नारायणन के लुक पर काम किया था. 43 दिनों के शेड्यूल में माधवन के लुक को खास महत्व दिया गया था.
आलिया के बाद इस मशहूर कपल ने दी प्रेगनेंसी न्यूज, 40 की उम्र में बनेंगी मां
नम्बी के लुक में ढलने के लिए माधवन ने अपने बालों को भी कलर किया था. माधवन बताते हैं कि वह एक दिन में 18 घंटों तक कुर्सी पर बैठे अपने बालों का रंग सही करवाते थे. यह उनके तीन दिन तक लगातार रोज करना पड़ता था. फिल्म रॉकेट्री के क्रिएटिव प्रोड्यूसर प्रकाश नांबियार ने बताया कि जब उन्होंने माधवन और नम्बी नारायणन को साथ चलते हुए देखा था तो दोनों में फर्क नहीं कर पा रहे थे.