![Ritiesh Deshmukh ने सरेआम चूमा Preity Zinta का हाथ, Genelia D'Souza ने फिर पीट-पीटकर किया बुरा हाल, देखें Video](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/19/787764-genelia-ritiesh.jpg)
Ritiesh Deshmukh ने सरेआम चूमा Preity Zinta का हाथ, Genelia D'Souza ने फिर पीट-पीटकर किया बुरा हाल, देखें Video
Zee News
जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) ने रितेश देशमुख (Ritiesh Deshmukh) का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया है. कुछ दिन पहले रितेश देशमुख (Ritiesh Deshmukh) ने जेनेलिया के सामने प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का हाथ चूम लिया था जिससे गुस्साई जेनेलिया ने रितेश को अब खूब पीटा है और इसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Ritiesh Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) की जोड़ी बॉलीवुड के पावर कपल में से एक है. ये दोनों अक्सर अपनी बॉन्डिंग के वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में जेनेलिया (Genelia D'Souza) ने एक बेहद फनी वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. जेनेलिया और रितेश (Genelia D'Souza Ritiesh Deshmukh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें ये दिखाया गया है प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के गले लगने और हाथ पर किस करने पर जेनेलिया रितेश देशमुख (Genelia D'Souza Video) का क्या हाल करती हैं. यह वीडियो देख आपके चेहरे पर मुस्कुराहट अपने आप आ जाएगी.More Related News