Rishikesh से Kerala तक, भारत के ये 9 डेस्टिनेशंस हैं विदेशियों के favourite
AajTak
भारत में कई ऐसी खूबसूरत और बेतरीन जगहें हैं जहां देश के ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग खिंचे चले आते हैं. खूबसूरत बीच, ऊंचे पहाड़ों से लेकर हरे-भरे घाट और वन्य जीवों के लिए भारत दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यहां खूबसूरती और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिलता है. यही वजह है कि विदेशियों में भारत को लेकर बहुत क्रेज रहता है. आइए जानते हैं कि भारत में वो कौन सी जगहें जहां विदेशी सबसे ज्यादा आना पसंद करते हैं.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.