
Rishi Kapoor के जन्मदिन पर इमोशनल हुईं Neetu Kapoor, सुनाया मुश्किल दिनों का हाल
Zee News
Rishi Kapoor's birthday: नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की 69वें जन्मदिन पर इमोशनल नोट लिखा है.
नई दिल्ली: अभिनेत्री नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपने दिवंगत पति अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के लिए एक इमोशनल नोट साझा किया. आज ऋषि कपूर की 69वीं जयंती है. नीतू ने ऋषि के साथ एक तस्वीर अपलोड की और लिखा कि कैसे उन्होंने उनके साथ जीवन के बारे में बहुत कुछ सीखा, खासकर उनके इलाज के अंतिम वर्ष के दौरान. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैंने एनवाईसी में अपने पिछले कुछ दर्दनाक वर्षों के दौरान ऋषि जी से बहुत कुछ सीखा .. हमने कैसे मनाया जब उनका ब्लड काउंट बढ़ गया .. हमने खरीदारी की, हंसते हुए खाना खाया .. और अभी भी इस उम्मीद में कुछ अद्भुत पल थे कि कीमोथेरेपी के अगले दौर में वह बेहतर होगा .. आशा है कि मजबूत होने के कारण उन्होंने मुझे सिखाया .. सभी दिन को महत्व दें.'More Related News