![Retail और Service Industries पर हो रहे सबसे ज्यादा Cyber Attack](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/14/805413-cy1.jpg)
Retail और Service Industries पर हो रहे सबसे ज्यादा Cyber Attack
Zee News
पिछले वर्ष की रिपोर्ट में तुलनात्मक रूप से इस क्षेत्र में साइबर घुसपैठ में गिरावट देखी गई थी. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि इस क्षेत्र में अब साइबर हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में साइबर हमलों की घटनाओं में 59 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और 2019 की तुलना में इसमें 12 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है.
नई दिल्ली: ऑनलाइन सेंधमारी और साइबर हमले हमारी दुनिया के लिए नई बात नहीं रह गए हैं. आए दिन बड़े बैंक और संस्थान इनके निशाने पर बने रहते हैं. साइबर अपराधी दुनियाभर में कंप्युटर सिस्टम्स को ध्वस्त कर देते हैं. लेकिन पिछले सालभर में इन साइबर अपराधियों ने अपने प्लान्स और निशाने दोनों बदल दिए हैं. अब ये नए क्षेत्रों का ज्यादा निशाना बना रहे हैं. व्यापार और पेशेवर सेवाओं से जुड़े संगठन, रिटेल और सर्विस, फाइनेंस, हेल्थकेयर और उच्च प्रौद्योगिकी ऐसे क्षेत्र रहे हैं, जिन्हें 2020 में साइबर अपराधियों ने विशेष तौर पर टारगेट किया है. मंगलवार को जारी एक नई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है.More Related News