Republic Day 2025: देशभक्ति के रंग में रंगा बॉलीवुड, शाहरुख ने किया सैल्यूट, शिल्पा ने लहराया तिरंगा
AajTak
Republic Day 2025: आज पूरा देश एक होकर 76वां गणतत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड के सितारों ने भी तिरंगा फहराया और बधाई दी. देखें किसने क्या कहा?
Republic Day 2025: आज पूरा देश भारत के 76वें गणतंत्र दिवस को सेलिब्रेट कर रहा है. घरों की छत पर तिरंगे को लहराते लोग, हर्षोल्लास के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं.
ऐसे में भला हमारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज कैसे पीछे रह सकते हैं. शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी, सुनील शेट्टी, हेमा मालिनी, अनुपम खेर समेत कई स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लोगों को रिपब्लिक डे की बधाई दी और अपनी देशभक्ति की फीलिंग को बयां किया.
सितारों ने फहराया तिरंगा
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपनी एक फोटो शेयर की जहां वो लहराते तिरंगे के आगे सैल्यूट करते हुए खड़े दिखे. शाहरुख का ये अंदाज फैंस के दिलों को भा गया. कैप्शन में एक्टर ने लिखा- इस गणतंत्र दिवस पर, आइए हम खुद से वादा करें कि हम एक ऐसे भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे जिसे हम गर्व के साथ आने वाली पीढ़ियों को सौंप सकें. आइए हम संविधान के मूल्यों को बनाए रखें और गर्व के साथ अपना सिर ऊंचा रखें. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और जय हिंद.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने अपनी तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर किया और लिखा- विश्व के सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद!
एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा- हम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं. हमारे देश के इतिहास में ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. जब हमने खुद को औपनिवेशिक शासन के कानूनों से मुक्त किया और अपना संविधान स्थापित किया, जिसका हम पालन करते हैं. इस दिन हम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भी याद करते हैं. इन स्वतंत्रता सेनानियों ने एक संप्रभु गणराज्य के लिए इस बदलाव को संभव बनाया. आप सभी को मेरी ओर से शुभकामनाएं.
Republic Day 2025: देशभक्ति के रंग में रंगा बॉलीवुड, शाहरुख ने किया सैल्यूट, शिल्पा ने लहराया तिरंगा
Republic Day 2025: आज पूरा देश एक होकर 76वां गणतत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड के सितारों ने भी तिरंगा फहराया और बधाई दी. देखें किसने क्या कहा?
स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आ गया है नया ट्विस्ट. अभीर ने चारू से कर दिया है अपने प्यार का इजहार. तो दूसरी तरफ घरवाले इस गलतफहमी में थे कि अभीर कियारा से प्यार करता है. यहां तक कि दादी मां अभीर की इस हरकत के लिए उसपर थप्पड़ उठाने की कोशिश करती है, पर मनीष उन्हें रोक लेते हैं.
महामंडलेश्वर बनने के बारे में ममता कुलकर्णी ने कहा, 'यह अवसर 144 सालों बाद आया है, इसी में मुझे महामंडलेश्वर बनाया गया है.यह केवल आदिशक्ति ही कर सकती है. मैंने किन्नर अखाड़ा ही इसलिए चुना, क्योंकि यहां कोई बंदगी नहीं है, यह स्वतंत्र अखाड़ा है.' साथ ही उन्होंने बताया कि क्या अब वो फिल्मों में वापसी करेंगी.
सोनू सूद ने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'फतेह' के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म के डायलॉग कैसे लिखे गए और क्यों. सोनू ने कहा कि उन्होंने ऐसे डायलॉग लिखने की कोशिश की जो हर कोई बोल सके. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और विजय राज जैसे दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया है. सोनू ने फिल्म की सफलता पर खुशी जताई और कहा कि यह एक सरप्राइज हिट साबित हुई है. उन्होंने फिल्म के कुछ प्रसिद्ध डायलॉग भी साझा किए.
सोनू सूद ने अपनी नई फिल्म 'अनिमल' के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म में दिखाया गया वायलेंस असल में साइबर क्राइम और आम जनता की कहानी पर आधारित है. फिल्म में रियल इंसिडेंट्स को दिखाया गया है. सोनू ने कहा कि फिल्म में एक्शन सीन्स को बहुत रियलिस्टिक तरीके से फिल्माया गया है. उन्होंने बताया कि 3.5 मिनट का एक्शन सीन बिना किसी कट के शूट किया गया है. सोनू ने यह भी कहा कि फिल्म फैमिली ऑडियंस भी देख सकती है क्योंकि इसमें एक अच्छा मैसेज है.