Report: 2027 तक 17 अरब डॉलर पहुंच जाएगा भारत का AI बाजार, बढ़ेगी प्रतिभा की मांग
Zee News
बाजार अनुसंधान फर्म BCG के साथ साझेदारी में नैसकॉम की रिपोर्ट के अनुसार GenAI सहित AI/MLक्षमताओं के साथ भारत का AI बाजार बढ़ रहा है.
नई दिल्ली: NASSCOM (National Association of Software and Service Companies) की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत का बाजार 2027 तक 25 प्रतिशत चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 17 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है. AI निवेश में भी इसी तरह की वृद्धि होगी. बाजार अनुसंधान फर्म BCG के साथ साझेदारी में नैसकॉम की रिपोर्ट के अनुसार GenAI सहित AI/MLक्षमताओं के साथ भारत का AI बाजार बढ़ रहा है, जो 2023 में IT खरीदारों द्वारा किए जाने वाले IT खर्च की शीर्ष श्रेणी के रूप में उभर रहा है.
More Related News