Report: म्यूचुअल फंड में निवेश कर रही हैं अधिक महिलाएं, AMFI ने जारी की रिपोर्ट
Zee News
AMFI ने कहा, ये गति शहरों की तुलना में अंदरुनी इलाकों में अधिक है, बी-30 शहरों में महिलाओं के फोलियो और संपत्ति की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत से बढ़कर 18 प्रतिशत और 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हो गई है.
नई दिल्ली: एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने कहा है कि टेक्नोलॉजी तक पहुंच बढ़ने से अधिक महिलाएं म्यूचुअल फंड में निवेश कर रही हैं. म्यूचुअल फंड की असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में महिलाओं की हिस्सेदारी 2017 में 15.2 प्रतिशत से बढ़कर 2023 में 20.9 प्रतिशत हो गई है.
More Related News