Reliance ने 90000... तो TCS ने कराई 50000 करोड़ की कमाई, हफ्तेभर में निवेशकों की बल्ले-बल्ले
AajTak
Top-10 Firms Market Value : रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप (Reliance MCap) 90,220.4 करोड़ रुपये बढ़कर 18,53,865.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस आंकड़े के साथ ये देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही.
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Induustries) के शेयरहोल्डर्स के लिए बीता सप्ताह शानदार साबित हुआ है. कंपनी में निवेश करने वाले निवेशकों की संपत्ति में जबर्दस्त 90,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है. इस दौरान में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 542.3 अंक या 0.75 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जिसके बाद Sensex अपने लाइपटाइम हाई पर पहुंच गया.
पांच कंपनियों ने कराई 1.99 लाख करोड़ की कमाई पीटीआई के मुताबिक, बीते सप्ताह सेंसेक्स (Sensex) की टॉप-10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 5 के मार्केट कैपिटलाइजेशन में (Top-10 Firms Market Cap) में उछाल आया और इनकी कुल मार्केट कैप 1,99,111.06 करोड़ रुपये बढ़ गया. इस दौरान अपने निवेशकों का सबसे ज्यादा फायदा कराने वाली कंपनियों में मुकेश अंबानी की रिलायंस पहले नंबर पर रही. वहीं सबसे ज्यादा घाटा एचडीएफसी बैंक के निवेशकों का हुआ.
Reliance-TCS ने कराई निवेशकों की मौज पिछले सप्ताह के आंकड़ों पर गौर करें, तो रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप (Reliance MCap) 90,220.4 करोड़ रुपये बढ़कर 18,53,865.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस की तरह ही टाटा ग्रुप की टीसीएस ने भी निवेशकों की जोरदार कमाई कराई. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (TCS Market Cap) 14,20,333.97 करोड़ रुपये हो गया. इस हिसाब से टीसीएस में निवेश करने वाले शेयरहोल्डर्स की संपत्ति हफ्तेभर में 52,672.04 करोड़ रुपये बढ़ गई.
इन कंपनियों ने भी कराई निवेशकों को कमाई अपने निवेशकों पर पैसों की बरसात करने वाली अन्य कंपनियों की बात करें, तो सप्ताह के दौरान आईटी दिग्गज इंफोसिस की मार्केट वैल्यू में 32,913.04 करोड़ रुपये की वृद्धि हुआ और Infosys MCap बढ़कर 6,69,135.15 करोड़ रुपये हो गया. भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन (Bharti Airtel MCap) 16,452.93 करोड़ रुपये बढ़कर 6,05,299.02 करोड़ रुपये, जबकि आईसीआईसीआई बैंक की मार्केट वैल्यू (ICICI Bank MCap) 6,852.65 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 7,04,210.07 करोड़ रुपये हो गया.
HDFC बैंक समेत इन कंपनियों ने कराया घाटा जिन पांच कंपनियों के माार्केट कैप में गिरावट आई है, उनमें पहले नंबर पर एचडीएफसी बैंक रहा. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (HDFC Bank MCap) 32,609.73 करोड़ रुपये घटकर 12,44,825.83 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप (HUL MCap) 17,633.68 करोड़ रुपये कम होकर 5,98,029.72 करोड़ रुपये पर आ गया. इसके अलावा LIC Market Cap में 9,519.13 करोड़ रुपये की कमी आई और ये गिरकर 5,24,563.68 करोड़ रुपये पर आ गया.
ITC के मार्केट कैपिटल में 9,107.19 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई और ये घटकर 5,82,111.90 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मार्केट वैल्यू (SBI Market Cap) 7,228.94 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,65,597.28 करोड़ रुपये रह गया.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से घटने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 74.49 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 15 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Zepto का शुद्ध घाटा 2% घटकर वित्त वर्ष 24 में 1,248.64 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 23 में यह 1,271.84 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू प्रतिशत के रूप में घाटा वित्त वर्ष 23 में 63% से घटकर वित्त वर्ष 24 में 28% हो गया. रेवेन्यू में बढ़ोतरी के साथ ही कंपनी के मार्केटिंग में ज्यादा पैसे लगाने से इसका खर्च भी बढ़ा है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से घटने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 74.49 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 14 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
सेंसेक्स आज दिन के लो लेवल यानी 80,082 की तुलना में हाई लेवल 82,213.92 पर पहुंचा है, जो 2000 अंकों की उछाल है. वहीं निफ्टी आज दिन के लो लेवल से 600 अंकों की तेजी दिखाई है. शेयर बाजार में इतनी तेज रिकवरी की वजह हैवीवेट स्टॉक में शानदार तेजी और निवेशकों द्वारा लार्ज कैप स्टॉक में खरीदारी को माना जा रहा है.