Relationship Advice: पुरुषों की ये आदतें पार्टनर को नहीं आतीं पसंद, तुरंत सुधारें
AajTak
Relationship Tips: पुरुषों की कुछ आदतें ऐसी होती हैं जिन्हें महिलाएं पसंद नहीं करतीं. अगर आपकी शादी हो चुकी है या आपकी गर्लफ्रेंड है तो इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, ताकि रिलेशन अच्छा चलता रहे.
Relationship Advice & Tips: गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हो या पति-पत्नी, हर रिलेशन में जरूरी है कि अफोर्ड दोनों तरफ से हो. यदि कभी पहला शख्स पीछे जाए तो दूसरा जाकर उसे संभाल ले और कभी दूसरा पीछे छूट जाए तो पहला जाकर उसे संभाल ले. इसी तरह से कोई भी रिश्ता आगे तक चलता रहता है. अगर कोई रिलेशन की बात आती है तो महिलाएं अपने पार्टनर में कुछ बातें नोटिस करती हैं जैसे सामने वाले की सोच कैसी है, उसका नेचर कैसा है, दूसरों के साथ कैसे पेश आता है आदि. रिलेशन की इन बातों से आपका रिश्ता यो तो मजबूत होता चला जाता है या फिर कमजोर हो सकता है क्योंकि कई बार रिलेशन में खटास आने का कारण आपकी अनॉइंग आदतें भी हो सकती हैं जिन्हें आपको तुरंत बदल लेना चाहिए. वह कौन सी 5 आदतें हैं जो महिलाओं को नापसंद होती हैं या जिनके कारण आपका रिलेशन कमजोर हो सकता है, उस बारे में भी जान लीजिए. लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें ये प्राथमिकताएं हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकती हैं.
इमोशनली कनेक्टेड ना रहना
महिलाएं अक्सर चाहती हैं कि उनका पार्टनर उन्हें सुने, उन्हें साहनुभूति दे और इमोशनली तौर पर भी सपोर्ट करे. वहीं कई बार लड़के इन बातों को अनदेखा करके उन्हें समझने की कोशिश नहीं करते और जब भी वे आपसे कुछ शेयर करने की कोशिश करती हैं तो पुरुष समझते नहीं हैं, ऐसा होने से महिलाएं निराश हो सकती हैं. यदि पुरुष लगातार ऐसा करेंगे तो रिश्ता टूट भी सकता है. इसलिए लड़कों को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए और महिलाओं को इमोशनली सपोर्ट करना चाहिए.
जिम्मेदारियों को गंभीरता से ना लेना
महिलाएं अक्सर अपने परिवार और घर की जिम्मेदारी अपने कंधे पर उठा लेती हैं लेकिन अगर घर के किसी काम में उनके पार्टनर की जरूरत है और अगर ऐसे में वह घरेलू कामों में कुछ मदद नहीं करेंगे तो महिलाओं को वह बात अच्छी नहीं आएगी. मानकर चलें आप मार्केट जा रहे हैं और आपकी पार्टनर आपसे कुछ सामान लाने के लिए कह देती है और अगर आप ऐसा करना भूल जाते हैं तो क्या होगा ये आपको अच्छे से पता है. आपने देखा भी होगा कई लोग अपनी पत्नी का घर के कामों में हाथ बंटाते हैं और उनका रिलेशन कितना अच्छे से चलता है.
टॉक्सिक रिलेशनशिप
अमेरिका में एक युवती को खाने की हर चीज से एलर्जी है. ऐसे में वह अपनी भूख मिटाने के लिए सिर्फ दो तरह के स्पेशल फूड सप्लीमेंट पर निर्भर हैं. उसे इस दुर्लभ बीमारी का पता 2017 में चला था. इसके बाद से वह सिर्फ दो तरह का ही खाना खाती हैं. जानते हैं ये दो फूड आयटम क्या-क्या हैं और कैसे जिंदगी जी रही है ये लड़की?
मुनीर खान की सबसे खास बात यह है कि उनकी नवाचारों का उद्देश्य आम लोगों के जीवन को और भी सुविधाजनक बनाना है. चाहे वह एक ‘स्मार्ट वॉटर बोटल’ हो, ‘स्मार्ट सॉइल टेस्टिंग डिवाइस’ हो, या हाल ही में विकसित किया गया ‘एआई-एन्हांस्ड आई-ग्लासेस’, हर एक आविष्कार में एक ऐसी विशेषता है जो जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाती है.
'मुझे आर्मी में नहीं जाना...', सेना में भर्ती से बचने के लिए लड़के ने खा-खाकर बढ़ा लिया वजन, हुई जेल
दक्षिण कोरिया में एक 26 साल के शख्स ने सेना में शामिल होने से बचने के लिए ऐसा तिकड़म लगाया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई. यह मामला इस समय सुर्खियों में है और बेहद दिलचस्प भी.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है. अब बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी हुई है. भारत और विदेश में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के लिए 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किया जाएगा.