
Reema Lagoo Birthday: एक्टिंग के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई, मौत के चंद घंटे पहले की थी शूटिंग
Zee News
रीमा लागू (Reema Lagoo) बॉलीवुड की एक फेमस अदाकारा रही हैं. रीमा ने अपनी जिंदगी में एक्टिंग को बहुत महत्व दिया है. उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लोगों के सामने अपना हुनर पेश करती रहीं.
नई दिल्ली: अगर बॉलीवुड में मां के किरदार में अगर कोई सबसे ज्यादा फिट बैठा तो वो थीं रीमा लागू (Reema Lagoo). मराठी एक्ट्रेस रीमा ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्में दीं. आज रीमा का जन्मदिन है और इस मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं. रीमा लागू (Reema Lagoo) का असली नाम नयन भड़भड़े था. उनका जन्म 21 जून 1958 में हुआ था. उनकी मां प्रसिद्ध मराठी अभिनेत्री मंदाकिनी खदबड़े थीं. पढ़ाई के दौरान ही रीमा में एक्टिंग के प्रति रुझान दिखने लगा था. हाईस्कूल की पढ़ाई के बाद उन्होंने पेशेवर तौर पर अभिनय शुरू किया. रीमा लागू ने अपने करियर की शुरुआत मराठी सिनेमा से की थी. कई सालों तक उन्होंने मराठी थियेटर में काम किया जिसके बाद 1980 में उन्होंने फिल्म 'कलयुग' से बतौर सह अभिनेत्री हिंदी सिनेमा में कदम रखा था.More Related News