RedRail ऐप हुआ लॉन्च, आसानी से बुक होगा ट्रेन टिकट, जानिए यूज करने का तरीका
AajTak
Online Train Ticket Booking: ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करना अब और भी ज्यादा आसान हो जाएगा. रेड बस ने अपना नया ऐप RedRail लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से आप आसानी से IRCTC टिकट बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसे यूज करने का तरीका.
ट्रेन टिकट बुक करने के लिए अब आपको एक और नया ऐप मिलेगा. Make My Trip ग्रुप की कंपनी RedBus ने मंगलवार को RedRail ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से आप ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. कंपनी को उम्मीद है कि अगले 3 से 4 साल में उनकी ग्रॉस टिकट बुकिंग वैल्यू में इस नए ऐप की 10 से 15 परसेंट की हिस्सेदारी होगी. फिलहाल ऑनलाइनट ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए लोग डायरेकट IRCTC की वेबसाइट यूज करते हैं.
RedBus CEO प्रकाश संगम ने अपने एक बयान में कहा, 'स्टैंड अलोन RedRail ऐप ऐसे वक्त पर लॉन्च हुआ है, जब बहुत संभावनाएं हैं. इस वक्त बस और ट्रेन दोनों ही सेगमेंट में पिछले दो साल से टिकट बुकिंग के लिए डिजिटल एडॉप्शन लगातार बढ़ रहा है. ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग मार्केट में हर दिन पूरे देश में लगभग 10 लाख ट्रांजेक्शन होते हैं, जो एक बड़ी अपॉर्चुनिटी है.'
यानी कोरोना काल में टिकट बुकिंग के लिए लोगों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की ओर रुख किया है. कंपनी को बस और ट्रेन यात्री के ओवरलैप का भी फायदा मिलेगा. लगभग 65 परसेंट बस से यात्रा करने वाला लोग ट्रेन और ट्रेन यात्री बस का भी इस्तेमाल करते हैं और कंपनी इस यूजर बेस का यूज RedRail को आगे बढ़ाने में कर सकती है.
चूंकि कंपनी लंबे समय से बस टिकट बुकिंग सेगमेंट में मौजूद है, इसलिए उनके पास बस यात्रियों का एक बड़ा यूजर बेस है, जिसे ट्रेन टिकट बुक करने के लिए RedRail पर आकर्षित किया जा सकता है.
प्रकाश ने बताया, 'हमारे बस टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म को पहले ही इंटरसिटी बस सेगमेंट में काफी बढ़ोतरी मिली है और अब हम ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग कैटेगरी में जमीन तलाशने की कोशिश में हैं. हमें उम्मीद है कि इस सेगमेंट की कंपनी की कुल टिकट बुकिंग वैल्यू में 10 से 15 परसेंट की हिस्सेदारी हो.' उन्होंने बताया कि रेड बस ऐप को 5 से 6 लोकल भाषाओं में भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है.
सबसे पहले आपको ऐप ओपन करना होगा और बुक ट्रेन टिकट्स ऑप्शन पर क्लिक करना है.
गुजरात के मुख्य सचिव की ओर से कोर्ट में हलफनामा पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि राज्य सरकार के 27 विभिन्न विभागों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 21,114 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इन रिक्तियों में 9,251 पद दृष्टिहीन और कम दृष्टि वाले व्यक्तियों के लिए, 4,985 पद श्रवण बाधितों के लिए, 1,085 पद लोकोमोटर विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए, और 5,000 पद अन्य विकलांगताओं से प्रभावित व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं.
Delhi Pollution: सर्द मौसम की शुरुआत होने के साथ ही दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. आलम यह है कि नवंबर के मध्य में ही दिल्ली में धुंध की एक मोटी परत छा गई है, जिससे लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. लोगों को सांस लेने में समस्या से लेकर गले में जलन तक की परेशानी से जूझते हुए देखा जा रहा है.
Redmi A4 5G Launch in India: Xiaomi के सस्ते फोन Redmi A4 5G को खरीदते हुए आपको सावधान रहने की जरूरत है. ये फोन 5G सपोर्ट के साथ तो आता है, लेकिन इस पर आपको Airtel 5G का सपोर्ट नहीं मिलेगा. कंपनी ने लॉन्च इवेंट में तो इस बारे में जानकारी नहीं दी थी, लेकिन स्पेक्स पेज पर एक छोटी डिटेल जरूर दी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.