Realme C11 2021: 6,999 रुपये वाला कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
AajTak
Realme C11 2021 कंपनी की C सीरीज का नया स्मार्टफोन है. इसे पिछले महीने ही कंपनी की वेबसाइट पर कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट कर दिया गया था.
Realme C11 2021 कंपनी की C सीरीज का नया स्मार्टफोन है. इसे पिछले महीने ही कंपनी की वेबसाइट पर कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट कर दिया गया था. हालांकि, अब कंपनी ने ऑफिशियल प्रेस रिलीज भेजकर इस बारे में जानकारी दी है. एक ये एंट्री लेवल स्मार्टफोन है, जिसे सिंगल 2GB+32GB वेरिएंट में उतारा गया है. Realme C11 2021 के सिंगल 2GB+32GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे कूल ब्लू और कूल ग्रे वाले कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ग्राहक इसे ऐमेजॉन इंडिया और रियलमी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं. साथ ही इसे दूसरे मेनलाइन चैनल्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा. Realme C11 2021 के स्पेसिफिकेशन्सDrone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.
गुजरात के मुख्य सचिव की ओर से कोर्ट में हलफनामा पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि राज्य सरकार के 27 विभिन्न विभागों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 21,114 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इन रिक्तियों में 9,251 पद दृष्टिहीन और कम दृष्टि वाले व्यक्तियों के लिए, 4,985 पद श्रवण बाधितों के लिए, 1,085 पद लोकोमोटर विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए, और 5,000 पद अन्य विकलांगताओं से प्रभावित व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं.