Realme का अफोर्डेबल स्मार्टफोन AI ट्रिपल रियर कैमरे और 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
AajTak
Realme Narzo 50A Prime को लॉन्च कर दिया गया है. हालांकि, इसे लेने के लिए भारतीय कस्टमर्स को इंतजार करना होगा क्योंकि इसे फिलहाल इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है.
Realme Narzo 50A Prime को लॉन्च कर दिया गया है. इसमें 6.6-इंच की full-HD+ स्क्रीन दी गई है. ये 600 nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. इस स्मार्टफोन में Unisoc T612 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसे फिलहाल इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है.
Realme Narzo 50A Prime में 4GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है. इसके रियर में AI ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- Realme GT Neo 3 लॉन्च, 150W चार्जिंग और 5000mAh बैटरी, जानिए कितनी है कीमत
Realme Narzo 50A Prime की कीमत
Realme Narzo 50A Prime की कीमत इंडोनेशिया में IDR 1,999,000 (लगभग 10,600 रुपये) से शुरू होती है. ये कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए है, बेस वैरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.
इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत IDR 2,199,000 (लगभग 11,700 रुपये) रखी गई है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को फ्लैश ब्लैक और फ्लैश ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.