RBI Big Announcement: अब कैश डालने की जरूरत नहीं, ATM में UPI से भी कर सकेंगे पैसा जमा
Zee News
RBI Governor Announcement: वर्तमान में नकद जमा करने की मशीन में पैसा जमा करने के लिए मुख्य रूप से डेबिट कार्ड का उपयोग किया जाता है. अब नया फैसला ग्राहकों के लिए चीजें सुगम और बैंकों में मुद्रा प्रबंधन प्रक्रिया को और अधिक कुशल बनाएगा.
RBI Governor Announcement: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्दी ही UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिये नकदी जमा करने वाली मशीन में पैसा जमा की सुविधा देगा. इसके अलावा, PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) कार्ड धारकों को बैंक खाताधारकों की तरह तीसरे पक्ष के UPI ऐप के जरिये UPI पेमेंट करने की सुविधा देने का भी प्रस्ताव किया गया है.
More Related News