![RBI ने 2000 के नोटों को लेकर दिया ताजा बयान, जानें- बड़ा अपडेट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/05/02/2832180-rbi-2.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
RBI ने 2000 के नोटों को लेकर दिया ताजा बयान, जानें- बड़ा अपडेट
Zee News
RBI latest statement on Rs 2000: अब 30 अप्रैल, 2024 को बाजार में सिर्फ 7,961 करोड़ रुपये के नोट बाजार में हैं. बैंक ने कहा, 'इस प्रकार, 2000 रुपये के 97.76 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं.' हालांकि, 2000 रुपये का नोट वैध है.'
RBI latest statement on Rs 2000: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बृहस्पतिवार को कहा कि बंद किए गए 2000 रुपये के 97.76 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं. केंद्रीय बैंक ने बताया कि सिर्फ 7,961 करोड़ रुपये के नोट अभी जनता के पास हैं.
More Related News