
Ravindra Jadeja Ind vs Aus 1st Test: भारत-AUS के पहले टेस्ट में ही बवाल, जडेजा पर बॉल से छेड़छाड़ का आरोप, जानें पूरा मामला
AajTak
नागपुर टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट्स चटकाए. अब पहले दिन के खेल को लेकर सोशल मीडिया पर जडेजा से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के बहाने माइकल वॉन और टिम पेेन ने जडेजा की बॉलिंग पर सवाल खड़े किए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने शानदार खेल दिखाया है. चोट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट्स चटकाए. इसका नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 177 रनों पर सिमट गई.
अब पहले दिन के खेल को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो रवींद्र जडेजा से संबंधित है. इस वीडियो में दिख रहा है कि जडेजा एक मौके पर गेंद फेंकने से पहले साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के पास जाते हैं और उनसे कुछ लेकर अपनी उंगलियों में लगा लेते हैं. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट Foxsports.com.au ने ये वीडियो शेयर किया है.
What do you think of this @tdpaine36 Looks like one player giving grippo to the bowler and him rubbing it all over his spinning finger to me. Thoughts? pic.twitter.com/XjcNedJ3Sc
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन कमेंट करने में कहां पीछे रहने वाले थे. माइकल वॉन ने फॉक्स स्पोर्ट के ट्वीट को शेयर करते लिखा, 'वह अपनी स्पिनिंग फिंगर में क्या लगा रहे हैं ? ऐसा कभी नहीं देखा.' जिस समय का यह वीडियो है उस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 120 रन था. कंगारू टीम की ओर से उस समय एलेक्स कैरी और पीटर हैंड्सकोम्ब बल्लेबाजी कर रहे थे.
ये स्पष्ट नहीं है कि जडेजा ने अपनी उंगलियों में क्या लगाया था. लेकिन फुटेज देखने से पता चलता है कि जडेजा ने अपनी उंगलियों को राहत देने के लिए शायद कोई Ointment (मरहम) लगया था. वैसे माइकल वॉन और टिम पेन के कमेंट से पता चलता है कि विदेशी खिलाड़ियों एवं ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को जडेजा की कामयाबी रास नहीं आ रही है और उन्होंने भारतीय क्रिकेटर पर एक तरह से बॉल-टेम्परिंग का आरोप मढ़ने की कोशिश की है.
What is it he is putting on his spinning finger ? Never ever seen this … #INDvsAUS https://t.co/NBPCjFmq3w

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.