
Ranveer Singh को Bajirao Mastani की शूटिंग के दौरान दिखता था भूत! हो गई थी सिट्टी-पिट्टी गुम
Zee News
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' (Bajirao Mastani) में मुख्य किरदार निभाते नजर आए थे. लोगों ने उनको बाजीराव के रूप में खूब पसंद किया था. फिल्म भी सुपरहिट रही थी. रणवीर सिंह ने अपनी इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ हुआ वाकया साझा किया था.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' (Bajirao Mastani) में मुख्य किरदार निभाते नजर आए थे. लोगों ने उनको बाजीराव के रूप में खूब पसंद किया था. फिल्म भी सुपरहिट रही थी. रणवीर सिंह ने अपनी इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ हुआ वाकया साझा किया था. उन्होंने बताया था कि फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग के दौरान पेशवा बाजीराव का भूत उन्हें दिखाई दिया था. हो गए न हैरान पर ऐसा खुद रणवीर ने कहा था. संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' (Bajirao Mastani) के अपने अनुभव को साझा करते हुए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने इस हादसे के बारे में बताते हुए कहा था कि उन्हें पेशवा बाजीराव का भूत दिखाई दिया था. इसके बाद वह पूरी तरह से नर्वस हो गए थे. फिल्म के एक प्रमोशनल इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने कहा कि उन्हें भूत-प्रेत पर विश्वास नहीं था, जब तक उन्होंने खुद नहीं देखा था.More Related News