
Ramayana: एक बार फिर परिवार के साथ देख सकेंगे रामकथा, जानिए कब से और कहां
Zee News
रामानंद सागर की 'रामायण' (Ramayana) ने बीते साला कोरोना लॉकडाउन के दौरान TRP के रिकॉर्ड तोड़े थे, अब दर्शकों की मांग पर स्टार भारत पर यह शो एक बार फिर प्रसारित होने जा रहा है.
नई दिल्ली: रामानंद सागर की 'रामायण' (Ramayana) पिछले साल छोटे पर्दे पर रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब एक बार फिर स्टार भारत पर प्रसारित होने जा रही है. इस शो को फिर से टेलीकास्ट किया जाएगा ताकि लोगों को इस आंशिक लॉकडाउन में अपने घरों के अंदर रहने में मदद मिल सके और कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके. इस महामारी की दूसरी लहर ने लोगों के लिए एक बार फिर कठिन समय ला खड़ा किया है और इस वर्तमान समय में फिर से सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत है. पिछले साल की तरह इस अभूतपूर्व समय में दर्शकों का मनोरंजन करने का प्रयास करते हुए, स्टार भारत पर रामानंद सागर द्वारा निर्मित रामायण वापस लौट रहा है. इस ऐतिहासिक पौराणिक धारावाहिक में राम, लक्ष्मण, और सीता की महत्वपूर्ण भूमिकाओं में अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया को देखा गया है जो भारतीय टेलीविजन के सबसे प्रतिष्ठित शो में से एक है.More Related News