Ramayan के 'रावण' Arvind Trivedi का निधन, लंबे समय से थे बीमार
Zee News
'रामायण' (Ramayan) में रावण (Ravan) का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. बीती रात अरविंद ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
नई दिल्ली: रामानंद सागर के बेहद लोकप्रिय पौराणिक सीरियल 'रामायण' (Ramayan) में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका 83 साल की उम्र में निधन हो गया. मंगलवार रात अरविंद को हार्टअटैक आया, जिसके बाद उनका देहांत हो गया. अरविंद त्रिवेदी लंबे वक्त से बीमार थे. इस वजह से वे काफी दिनों से बेड पर ही थे.
अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) के भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा, 'मंगलवार रात करीब 10 बजे उनका निधन हो गया है. चाचाजी पिछले कुछ सालों से लगातार बीमार चल रहे थे. पिछले तीन साल से उनकी तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब रहने लगी थी. ऐसे में उन्हें दो-तीन बार अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा था. एक महीने पहले ही वो अस्पताल से घर लौटे थे. मंगलवार की रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने कांदिवली स्थित अपने घर में ही दम तोड़ दिया.'