Ramadan 2023: आज से शुरू हुआ रमजान का मुबारक महीना, रोजेदार इन बातों का रखें ध्यान
AajTak
Ramadan 2023: रमजान का महीना आज से शुरू हो चुका है. यह महीना इस्लाम में बेहद पाक और मुबारक माना जाता है. इसमें लोग पूरे महीने रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. इस पाक महीने को माह-ए-रमजान भी कहा जाता है.
रमजान का मुबारक महीना आज से शुरू हो चुका है. यह महीना मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद खास होता है. इस पूरे महीने मुस्लिम लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. मुसलमानों के लिए रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौंवा महीना होता है. इसे बहुत ही पवित्र माना जाता है. रमजान खत्म होने के बाद ईद-उल-फितर मनाई जाती है. रमजान को रमादान, कुरान का महीना और रोजे का महीना भी कहा जाता है.
बेहद खास है रमजान का महीना रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना होता है जिसे बहुत ही पाक महीना माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि रमजान के महीने में ही पैगंबर मोहम्मद साहब को कुरान की आयतें मिली थीं. इसके बाद से ही इस्लाम में इस महीने में रोजा रखने की परंपरा शुरू हुई. इसलिए रमजान में रोजा रखकर लोग अल्लाह का शुक्रिया अदा और इबादत करते हैं. मुस्लिम समुदाय के लोगों को इस पवित्र महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है.
रमजान में रोजेदारों को जरूर करने चाहिए ये काम रमजान बेहद मुबारक महीना होता है. इसमें हर मुसलमान पर रोजा रखना फर्ज बताया गया है. रमजान में हर मुसलमान को रोजाना पांच वक्त की नमाज जरूर अदा करनी चाहिए. इबादत के दौरान रोजेदारों को अपने परिवार की खुशहाली की दुआ मांगनी चाहिए. रमजान के पाक महीने में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए.
रमजान महीने में क्या नहीं करना चाहिए रमजान के महीने में जो लोग रोजा रखते हैं, उन्हें मगरिब की अजान से पहले कुछ भी खाने या पीने की मनाही होती है. रोजेदारों को भूलकर भी रमजान में सिगरेट और शराब नहीं पीनी चाहिए. रमजान के पाक महीने में किसी के लिए द्वेष भावना रखने की मनाही होती है. इसके अलावा रोजेदारों को झूठ या किसी भी पीठ पीछे बुराई भी नहीं करनी चाहिए.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.