
Ram Setu Wrap: शूटिंग के आखिरी दिन रो पड़ीं जैकलीन फर्नांडिस, मुश्किल घड़ी में टीम ने दिया था हौसला
AajTak
सूत्र ने कहा कि शूटिंग के दौरान जैकलीन की, अपने को-स्टार अक्षय और डायरेक्टर अभिषेक शर्मा के साथ बहुत क्लोज बॉन्डिंग हो गई थी. वे कहते हैं- 'शूट के आखिरी दिन एक्ट्रेस इमोशनल हो गईं, डायरेक्टर और अपने को-स्टार से फिल्म में अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की और अपनी पर्सनल लाइफ में चल रही परेशानी से जुड़ी बातें भी साझा की.'
जैकलीन फर्नांडिस और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म राम सेतु की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म के सेट से जैकलीन, अक्षय समेत पूरी टीम की फोटोज सामने आई हैं. एक्ट्रेस ने भी अपने को-स्टार और क्रू के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हंसती-मुस्कुराती जैकलीन को देख, लगता ही नहीं कि वे फिल्म रैप के दौरान रो पड़ी होंगी.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.