![Ram Setu के सेट से सामने आया Akshay Kumar का फर्स्ट लुक, बताया कैसा होगा किरदार](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/30/795021-akshay-kumar-2.jpg)
Ram Setu के सेट से सामने आया Akshay Kumar का फर्स्ट लुक, बताया कैसा होगा किरदार
Zee News
Ram Setu: फिल्म रामसेतु के सेट से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का फर्स्ट लुक सामने आया है. इसके साथ ही अक्षय ने अपने रोल के बारे में बताया है. उन्होंने खुद ट्वीट करके अपनी तस्वीर पोस्ट की है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कुछ दिनों पहले ही ऐलान किया था कि वे 'राम सेतु' (Ram Setu) की शूटिंग शुरू कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने बीते दिनों ही कई फोटोज और वीडियोज महुर्त से पोस्ट किए थे. अब उन्होंने फिल्म से अपना लुक शेयर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर अपने फैंस से राय भी मांगी है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल में ही फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) की शूटिंग पूरी की है और अब वे 'राम सेतु' (Ram Setu) की शूटिंग में जुट गए हैं. एक्टर ने ट्विटर पर फिल्म की शूटिंग शुरू करने की जानकारी देते हुए फर्स्ट लुक भी साझा किया है. अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे लिए सबसे खास फिल्मों में से एक बनाने का सफर आज से शुरू हो रहा है. रामसेतु की शूटिंग शुरू! फिल्म में एक आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका निभा रहा हूं. इस लुक पर आपके विचार सुनना पसंद करूंगा? यह हमेशा मेरे लिए मायने रखता है.'More Related News