Ram Mandir Ayodhya News: दफ्तर-स्कूल बंद, अस्पतालों का हाफ-डे, नॉनवेज की दुकानों पर भी ताला, जानें- प्राण प्रतिष्ठा के दिन कहां क्या नियम लागू
AajTak
राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. समारोह को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों ने कई महत्वपूर्ण ऐलान कर दिए हैं. कहीं, मांस और शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं तो कहीं कैसीनो बंद रहेंगे. साथ ही यूपी डीजीपी ने भी जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं.
अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा. इसे लेकर दफ्तरों में जहां छुट्टी का ऐलान किया गया है. वहीं, मांस-शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी. सरकारी आदेश के मुताबिक सोमवार यानी 22 जनवरी को कसीनो भी नहीं खुलेंगे. केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मियों की भावनाओं को देखते हुए सोमवार को दोपहर ढाई बजे तक सभी केंद्रीय दफ्तरों में अवकाश का ऐलान किया है. साथ ही कई राज्यों ने भी आधे दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है.
उधर, दिल्ली के AIIMS ने आदेश जारी कर कहा है कि 22 जनवरी को ढाई बजे तक ओपीडी की सुविधा नहीं मिलेगी. इस दौरान होने वाली जांच और अन्य सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा. हालांकि सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. एम्स की ओर से कहा गया है कि सभी निर्धारित सर्जरी (जो प्रतीक्षा कर सकती हैं) उन्हें पुनर्निर्धारित किया जाएगा, लेकिन अगर कोई व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और उसे आपातकालीन स्थिति में अस्पताल ले जाया जाता है, तो उसका इलाज किया जाएगा. सामान्य ओपीडी शाम से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें- रामलला के लिए छप्पन भोग की विशेष थाली, प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार की गई 'तुलसी की मिठाई'
वहीं, डॉ. राम मनोहर लोहिया सहित दूसरे अस्पताल में भी ढाई बजे के बाद ओपीडी सुविधा शुरू होगी. इस दौरान आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह जारी रहेगी. डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने आदेश जारी कर कहा कि ढाई बजे के बाद ओपीडी सुविधा के लिए डेढ़ बजे से ओपीडी रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू होगी. इसके अलावा सफदरजंग और लेडी हार्डिंग केंद्रीय सरकारी अस्पतालों में भी आधे दिन की छुट्टी रहेगी.
MP में बंद रहेंगी मांस की दुकानें
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए मध्य प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में 22 जनवरी को सभी पशुवध गृह, मांस-मछली की दुकानें बंद रहेंगी. इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने नगर निगम आयुक्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका और नगर परिषद को निर्देश जारी किए हैं. वहीं मध्य प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी. सभी सरकारी कार्यालय दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगे.
जून 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर भाजपा के साथ गठबंधन करने वाले शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ भी अपने पक्ष में कर लिया था. इस बगावत ने शिवसेना को दो धड़ों में बांट दिया, लेकिन इस चुनाव में शिंदे ने साबित कर दिया कि राज्य की जनता उनके नेतृत्व पर भरोसा करती है.
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे घोषित हो गए हैं. महाराष्ट्र में जहां एक बार फिर महायुति की सरकार बनेगी तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में INDIA ब्लॉक सरकार बनाने जा रहा है. पर्थ टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है.
महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय हो चुकी है, लेकिन सबसे शानदार प्रदर्शन बीजेपी का रहा है. बीजेपी 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी. अब सवाल ये है कि सीएम कौन बनेगा? क्योंकि बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है, तो क्या देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं या फिर एकनाथ शिंदे को ही फिर से सीएम की कुर्सी मिलेगी? देखें मुंबई मेट्रो.