Rakul Preet Singh ने मांग में भरा Jackky Bhagnani के नाम का सिंदूर, शादी की पहली तस्वीरें वायरल
AajTak
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी आखिरकार हो गई है. अब दोनों एक दूसरे के हो चुके हैं. कपल ने गोवा में इंटीमेट सेरेमनी में शादी रचाई. इस शादी में दोनों के परिवार संग रिश्तेदार और इंडस्ट्री के करीबी दोस्त शामिल हुए. धूमधाम से हुई इस ग्रैंड वेडिंग से कपल के पहले फोटोज सामने आ गए हैं.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी आखिरकार हो गई है. अब दोनों एक दूसरे के हो चुके हैं. कपल ने गोवा में इंटीमेट सेरेमनी में शादी रचाई. इस शादी में दोनों के परिवार संग रिश्तेदार और इंडस्ट्री के करीबी दोस्त शामिल हुए. धूमधाम से हुई इस ग्रैंड वेडिंग से कपल के पहले फोटो सामने आ गए हैं.
रकुल-जैकी हुए एक
रकुल और जैकी काफी लंबे वक्त से एक दूसरे के साथ रिश्ते में थे. दोनों को अक्सर डेट्स पर जाते और इवेंट्स में साथ शिरकत करते देखा जाता था. अब दोनों ने अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया है. दोनों अब मिस्टर और मिसेज बन गए हैं. रकुल और जैकी की शादी इंटीमेट सेरेमनी में धूमधाम से हुई. शादी से सामने आई तस्वीरों में दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में कमाल लग रहे हैं.
कपल की फर्स्ट फोटोज से साफ है कि ये शादी रॉयल अंदाज में की गई है. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी पंजाबी और सिंधी रीति-रिवाजों से हुई है. दोनों की आनंद करज और सिंधी सेरेमनी देखने लायक थी. सेरेमनी पूरी होने के बाद कपल पैपराजी से भी रूबरू हुआ.
इस शादी में अनन्या पांडे, वरुण धवन, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, आदित्य रॉय कपूर, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने शिरकत की थी. शिल्पा को कपल के संगीत में जबरदस्त डांस करते हुए भी देखा गया था.
हल्दी-संगीत सेरेमनी में मची धूम
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.