
Rakhi Sawant हुईं सख्त, मास्क न पहनने पर लिफ्ट में लोगों को दी ऐसी हिदायत
Zee News
राखी सावंत (Rakhi Sawant) को लिफ्ट में स्पॉट किया गया. वो अपने जिम गेयर में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने सख्त रवैया दिखाते हुए कुछ लोगों मास्क पहनने की हिदायत दी.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के दौरान पूरा भारत बंद कर दिया गया था, लेकीन देश कि आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सभी जगहों पर लॉकडाउन को खोलने का फैसला किया. इसके साथ ये हिदायत दी कि सभी को मास्क पहनना जरूरी है. इसकी वजह से आज कोरोना के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण पाने में काफी मदद मिली है. जहां एक तरफ भारत के कई हिस्सों में कोरोना की दर में कमी देखी गई है, वहीं महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटका जैसे राज्यों में अब भी कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. ऐसे में राखी सावंत (Rakhi Sawant) भी सजग हो गई हैं और उन्होंने भी कई लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सुझाव दिए हैं. बीते दिन उन्हें स्पॉट किया गया था, जहां वे लोगों को मास्क पहनने की सलाह देती नजर आईं. कोरोना के दौरान कई सेलिब्रिटीज ने वर्चुअली सोशल मीडिया के जरीए सभी से मास्क पहनने और दूरी बनाए रखने की सलाह दी थी. ऐसे में इंटरटेनमेंट क्वीन (Entertainment Queen) के नाम से जानी जाने वाली और हमेशा ही चर्चा में रहने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कुछ लोगों के साथ लिफ्ट में हैं. इस वीडियो में वे साथ खड़े लोगों को मास्क पहनने के लिए कहती नजर आ रही हैं. राखी सावंत ने लोगों से सख्त शब्दों में कहा, 'आप लोग मास्क क्यों नहीं पहन रहे हैं? महाराष्ट्र सरकार कह रही मास्क पहनो कोरोना भगाओ तो ऐसे में मास्क पहनें.'More Related News