
Rakhi Sawant ने उर्फी जावेद को किया कॉपी? फ्रंट ओपन थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनकर हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- उर्फी कम थी क्या जो...
AajTak
एक इवेंट में राखी सावंत रेड कलर की फ्रंट ओपन थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनकर पहुंचीं. सभी जानते हैं कि फ्रंट ओपन ड्रेस पहनने का ट्रेंड उर्फी जावेद ने ही पॉपुलर किया है. ऐसे में राखी की बोल्ड फ्रंट ओपन थाई हाई स्लिट ड्रेस कई यूजर्स को उर्फी जावेद की याद दिला रही है.
ड्रामा क्वीन राखी सावंत यूं तो हमेशा से ही अपने बोल्ड और सिजलिंग फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन अब राखी को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने इंटरनेट सेंसेशन और अपनी खास दोस्त उर्फी जावेद को कॉपी करना शुरू कर दिया है. राखी के कपड़ों को देखने के बाद कई यूजर्स उनके लुक को उर्फी जावेद की कॉपी बता रहे हैं.
राखी ने उर्फी को किया कॉपी?
एक इवेंट में राखी सावंत रेड कलर की फ्रंट ओपन थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनकर पहुंचीं. सभी जानते हैं कि फ्रंट ओपन ड्रेस पहनने का ट्रेंड उर्फी जावेद ने ही पॉपुलर किया है. ऐसे में राखी की बोल्ड फ्रंट ओपन थाई हाई स्लिट ड्रेस कई यूजर्स को उर्फी जावेद की याद दिला रही है और फिर क्या होना था यूजर्स ने राखी को उनके बोल्ड लुक पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
Rakhi Sawant को मिला नया प्यार, BF ने गिफ्ट में दी BMW कार, एक्ट्रेस बोलीं- ऊपर वाले ने छप्पड़ फाड़कर दिया
डीप नेकलाइन शिमरी ड्रेस में Janhvi Kapoor का ग्लैमरस अंदाज, तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल
ग्लैमरस है राखी का लुक

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.