
Rakhi Sawant ने उतारी पूनम पांडे की नकल, सड़क पर दिए 'Vulgar' पोज, भड़के यूजर्स बोले- तौबा-तौबा
AajTak
राखी सावंत पब्लिक प्लेस में सड़क पर मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की नकल उतारते हुए दिखीं. सोशल मीडिया पर राखी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं.
ड्रामा क्वीन राखी सावंत का विवादों से गहरा नाता रहा है. राखी कई बार अपने बयानों को लेकिन कंट्रोवर्सी क्रिएट कर चुकी हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने पब्लिक प्लेस में कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसे देखकर लोग राखी पर काफी भड़क रहे हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं.
राखी ने उतारी पूनम पांडे की नकल
आप सोच रहे होंगे कि राखी ने अब क्या कर दिया? आपको जानकर हैरानी होगी कि राखी पब्लिक प्लेस में सड़क पर मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की नकल उतारते हुए दिखीं. सोशल मीडिया पर राखी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी सावंत अपनी कार में बैठी हुई हैं और पैपराजी के कहने पर वो उन्हें कार में बैठे हुए ही सेंशुअस अंदाज में पोज देती हैं. राखी के सिजलिंग पोज देखकर पैपराजी मजाकिया अंदाज में उनसे कहते हैं- राखी जी पूनम पांडे वाला पोज. पैपराजी की इस डिमांड पर राखी सावंत जुबान निकालकर पूनम पांडे की नकल उतारने लगती हैं और बहुत ही बोल्ड एक्सप्रेशंस देती हैं.
Rakhi Sawant ने उर्फी जावेद को किया कॉपी? फ्रंट ओपन थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनकर हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- उर्फी कम थी क्या जो...
Rakhi Sawant को मिला नया प्यार, BF ने गिफ्ट में दी BMW कार, एक्ट्रेस बोलीं- ऊपर वाले ने छप्पड़ फाड़कर दिया

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.