
Rakhi Sawant का फूटा गुस्सा, कहा- लोग मर रहे हैं और लोग यहां आईपीएल खेल रहे हैं
Zee News
ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) यूं तो अपने मजाकिया अंदाज के लिए जानी जाती हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपना गुस्से वाला रूप दिखाया है. राखी ने कहा- 'वाह, मुंबई में लोग मर रहे हैं, हमारी जिंदगी बर्बाद हो गई है और लोग यहां आईपीएल खेल रहे हैं. हम लोग छुप छुप कर गाड़ी में चल रहे हैं और लोग आईपीएल खेल रहे हैं, वाह'.
नई दिल्ली: देश में इस वक्त कोरोना का कहर जारी है. आम जनता के साथ साथ मनोरंजन जगत भी इसके चपेट में है. हालांकि तमाम परेशानियों के बाद भी हर साल की तरह इस साल क्रिकेट के महाकुंभ यानी आईपीएल का आयोजन किया जा रहा है. इस पर टीवी की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) काफी नाराज हैं. राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर मजाकिया कमेंट ही करती नजर आती हैं. लेकिन इस बार राखी ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे है आईपीएल मैच को लेकर नाराजगी जाहिर की है. राखी सांवत से पूछा गया कि वो मुंबई में चल रहे आईपीएल को फॉलो कर रही हैं या नहीं? इस पर राखी नाराज हो गईं और कहा कि, 'वाह, मुंबई में लोग मर रहे हैं, हमारी जिंदगी बर्बाद हो गई है और लोग यहां आईपीएल खेल रहे हैं. हम लोग छुप छुप कर गाड़ी में चल रहे हैं और लोग आईपीएल खेल रहे हैं, वाह'.More Related News