
Rakesh Bedi की बेटी के रिसेप्शन में पहुंचे Dilip Joshi-Johnny Lever, लेजेंड्स को साथ देख फैंस खुश
AajTak
इस रिसेप्शन से कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में दिलीप जोशी और उनकी पत्नी जयमाला जोशी को राकेश बेदी और उनके परिवार के साथ पोज करते देखा जा सकता है. इसके अलावा एक और वीडियो में आप टीवी इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरों को मस्ती करते देख सकते हैं.
More Related News

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.