
Rajkumar Hirani के कथित बेटे के खिलाफ FIR दर्ज, 20 करोड़ी फिल्म दिलाने का किया था वादा
Zee News
एक शख्स राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) का बेटा बन लोगों से ठगी कर रहा है. पुलिस को सूचना मिलते ही मामले कार्रवाई शुरू कर दी गई है. राजकुमार हिरानी का बेटा बन इस शख्स ने कई न्यूकमर्स को करोड़ों की फिल्म दिलाने का वादा किया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की दुनिया के मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. मुंबई की अंधेरी पुलिस (Mumbai Police) ने एक ऐसे ही शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जो खुद को राजकुमार हिरानी का बेटा बताकर ठगी कर रहा है. हाल ही में राजकुमार हीरानी (Rajkumar Hirani) के कथित बेटे के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है. यह शख्स ऐसे न्यूकमर्स को निशाना बनाता है, जो बॉलीवुड में करियर बनाना चाहते हैं. मुंबई पुलिस ने आईटी ऐक्ट की धारा 66C और 66D के तहत एक एफआईआर दर्ज की है. पुलिस के मुताबिक, एक ठग खुद को राजकुमार हिरानी का बेटा कबीर हिरानी बताकर बॉलीवुड में करियर बनाने की चाह रखने वाले एक्टर्स और ऐक्ट्रेसेज को निशाना बना रहा है. यह शख्स इंस्टाग्राम पर ऐसे कलाकारों से संपर्क करता है और उन्हें राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म में काम दिलवाने का वादा कर पैसे लेता है.More Related News