
Rajeev Sen-Charu Asopa का तलाक कैंसिल होने से खुश हैं Sushmita Sen, कही ये बात
AajTak
गणेश चतुर्थी के मौके पर चारु असोपा और राजीव सेन ने अपनी फैमिली फोटो को शेयर किया था. दोनों ने ऐलान किया कि वह अपनी शादी को दूसरा चांस दे रहे हैं. चारु और राजीव के इस फैसले को सुष्मिता सेन ने काफी पसंद किया है. उन्होंने चारु की पोस्ट पर कमेंट कर अपनी खुशी को जाहिर किया.
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और उनकी पत्नी चारु असोपा (Charu Asopa) ने अपनी शादी को बनाए रखने का ऐलान कुछ दिन पहले किया था. गणेश चतुर्थी के मौके पर राजीव और चारु ने ऐलान किया था कि वह तलाक नहीं ले रहे हैं. साथ ही दोनों ने अपनी शादी को दूसरा मौका दिया है. इसे लेकर अब एक्ट्रेस का रिएक्शन भी सामने आ गया है.
सुष्मिता ने दिया ये रिएक्शन
गणेश चतुर्थी के मौके पर चारु असोपा और राजीव सेन ने अपनी फैमिली फोटो को शेयर किया था. दोनों ने ऐलान किया कि वह अपनी शादी को दूसरा चांस दे रहे हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा, 'शादियां आसमानों में बनती है, लेकिन उन्हें चलाना हमारी जिम्मेदारी होती है. हां हमने कहा था कि हम अपनी शादी को खत्म कर रहे हैं और हमने सोचा था कि हम डेड एन्ड पर पहुंच गए हैं और आगे कुछ नहीं है. तलाक एक ऑप्शन था जिसके बारे में हम सोच रहे थे. अब मुझे खुशी हो रही है बताते हुए कि हमने अपनी शादी को बरकरार रखने का फैसला किया है.'
चारु और राजीव के इस फैसले को सुष्मिता सेन ने काफी पसंद किया है. उन्होंने चारु की पोस्ट पर कमेंट कर अपनी खुशी को जाहिर किया था. सुष्मिता ने भाई और भाभी को बधाई देते हुए लिखा, 'मैं आप तीनों के लिए बेहद खुश हूं. दुगा दुगा शोना.' इसके जवाब में चारु असोपा ने लिखा, 'थैंक यू दीदी. आपको बहुत सारा प्यार.'
गणेश चतुर्थी को किया सेलिब्रेट
अपनी शादी को दूसरा चांस देने वाले पोस्ट के एक दिन बाद चारु असोपा ने एक व्लॉग वीडियो भी शेयर किया था. इसमें उन्होंने दिखाया था कि कैसे उनके परिवार ने मिलकर गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन की तैयारी की. वीडियो में राजीव सेन अपनी बेटी जिआना के बालों में हेयर क्लिप लगाते नजर आए थे. राजीव बेटी के बालों में क्लिप नहीं लगा पा रहे थे, तो चारु ने उनका मजाक भी उड़ाया था. वीडियो में दोनों को साथ हंसते हुए भी देखा गया था.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.