![Raja Hindustani के इस गाने लिखने वाले गीतकार Sameer को Anand Bakshi ने दी थी आधी रात में गाली](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/16/825668-song.jpg)
Raja Hindustani के इस गाने लिखने वाले गीतकार Sameer को Anand Bakshi ने दी थी आधी रात में गाली
Zee News
'राजा हिंदुस्तानी' अपने समय के एक बेहतरीन फिल्म रही है. इस फिल्म के गाने काफी पसंद किए गए थे लेकिन फिल्म के सॉन्ग 'तेरे इश्क में नाचेंगे' (Tere Ishq Mein Naachenge) की वजह से गीतकार समीर को आधी रात में 'गाली' खानी पड़ी थी.
नई दिल्ली: साल 1966 में एक फिल्म रिलीज हुई थी 'राजा हिंदुस्तानी'. इस फिल्म में मुख्य किरदार आमिर खान और करिश्मा कपूर ने निभाया था. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और इस फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. इस मूवी में एक गाना है 'तेरे इश्क में नाचेंगे' (Tere Ishq Mein Naachenge) जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था लेकिन इस गाने को लिखने वाले गीतकार समीर को इसी गाने की वजह से आधी रात में 'गाली' खानी पड़ी थी. फिल्म में इस गाने को देखने के बाद लीजेंडरी गीतकार आनंद बक्शी ने आधी रात में फोन कर गाने के बोल लिखने वाले लिरिसिस्ट समीर (Sameer) को 'गाली' दी थी. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों? दरअसल ये गुस्से में दी गई गाली नहीं बल्कि आनंद बक्शी के बोलने का ही एक तरीका था. दरअसल उस दौर में समीर एक नए गीतकार थे और आनंद बक्शी एक जाने माने गीतकार थे. समीर के पिता ने समीर की मुलाकात आनंद बक्शी से करवाई. इसके बाद से जब भी समीर गाने लिखते तो आनंद बक्शी (Anand Bakshi) से पूछते कि अंकल गाना सही लिखा है न? इस पर हर बार आनंद बक्शी कहते कि बस लिखता रह. अभी वो धार नहीं है. थोड़ा और सुधार ला.More Related News