
Raj Kundra मामले में Shilpa Shetty के खिलाफ नहीं मिला कोई सबूत
Zee News
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) से जुड़े मामले में अभी तक कोई हाथ नहीं पाया गया है. मुंबई पुलिस ने अपने हाल में आए बयान में ये जानकारी साझा की है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई की रात पोर्नोग्राफी फिल्म बनाने और उन्हें पब्लिश करने के मामले में गिरफ्तार किया था. मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को मुख्य आरोपी बताया. इसी मामले में गिरफ्तार किए गए रयान थारप के साथ ही राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. लगातार इस मामले में शिल्पा शेट्टी का नाम उछाला जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी लोग लगातार शिल्पा शेट्टी से सवाल कर रहे हैं. राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के तुरंत बाद मुंबई पुलिस ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को लेकर भी जांच शुरू की थी. अभी तक पुलिस अधिकारियों को शिल्पा शेट्टी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. ETimes में छपी खबर के अनुसार ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) मिलिंद भारम्बे ने एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया, 'हमें अभी तक शिल्पा शेट्टी की कोई सक्रिय भूमिका नहीं मिली है. हम जांच कर रहे हैं. हम पीड़ितों से अपील करेंगे कि वे आगे आएं और क्राइम ब्रांच मुंबई से संपर्क करें और हम उचित कार्रवाई करेंगे.'More Related News