
Raj Kapoor के दीवाने थे रशियंस, इन बॉलीवुड फिल्मों का रूस में खूब बजा डंका
AajTak
बात 1960 के मिड की है, जब राज कपूर अपनी फिल्म मेरा नाम जोकर पर काम कर रहे थे. वे रशियन सर्कस ट्रूप से इस फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर बात कर रहे थे. तब राज कपूर लंदन में थे और उन्हें मोस्को जाना था. जैसे ही उन्होंने मोस्को लैंड किया तो मालूम पड़ा कि उनके पास विजा नहीं है. इसके बावजूद रशियंस ने राज कपूर का वेलकम किया.
बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स रहे थे और हैं जिनका तगड़ा फैंडम देश ही नहीं बल्कि विदेशी जमीं पर भी देखने को मिला है. अपनी इस रिपोर्ट में बात करते हैं हिंदी जगत के शोमैन राज कपूर की. हिंदी ऑडियंस में उन्हें लेकर कितना क्रेज था इसे बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन जो दीवानगी राज कपूर के लिए रूस में देखने को मिला करती थी. शायद उसके बारे में आप नहीं जानते होंगे.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.