![Rahul Vohra की पत्नी ने शेयर किया एक्टर का आखिरी वीडियो, लिखा- चले गए ना प्यार अधूरा करके](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/10/821582-rahul-vohra.jpg)
Rahul Vohra की पत्नी ने शेयर किया एक्टर का आखिरी वीडियो, लिखा- चले गए ना प्यार अधूरा करके
Zee News
वीडियो मे साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे उन्हें आक्सीजन नहीं मिलने पर घुटन महसूस हो रही थी. वीडियो में राहुल (Rahul Vohra) ने आक्सीजन मास्क उतार कर कहा, 'इसकी बहुत कीमत है आज के टाइम पर, बिना इसके मरीज ना झटपटाते हैं.'
नई दिल्ली: एक्टर राहुल वोहरा (Rahul Vohra) अब इस दुनिया में नहीं हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी मौत हो गई. मौत के बाद उनकी पत्नी ज्योति तिवारी (Jyoti Tiwari) ने ठीक से इलाज ना मिल पाने को उनकी मौत कारण बताया. ज्योति ने राहुल के मरने से पहले का उनका आखिरी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो बता रहे हैं कि उन्हें किन दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा था. बहुत कीमत है इसकी आज वीडियो मे साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे उन्हें आक्सीजन नहीं मिलने पर घुटन महसूस हो रही थी. वीडियो में राहुल (Rahul Vohra) ने आक्सीजन मास्क उतार कर कहा, 'इसकी बहुत कीमत है आज के टाइम पर, बिना इसके मरीज ना झटपटाते हैं. कुछ नहीं आता इसमें, कुछ नहीं आ रहा इसमें.' उन्होंने बताया कि नर्स को शिकायत करने के बावजूद भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली.More Related News