![Rahul Vaidya से शादी के बाद Disha Parmar ने बदल लिया इंस्टाग्राम पर अपना नाम, अब इस टाइटल से होंगी सर्च](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/21/877892-rahul-and-disha.jpg)
Rahul Vaidya से शादी के बाद Disha Parmar ने बदल लिया इंस्टाग्राम पर अपना नाम, अब इस टाइटल से होंगी सर्च
Zee News
राहुल वैद्य और दिशा परमार हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों लंबे वक्त से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे लेकिन अब दोनों का इश्क मुकम्मल हो गया है.
नई दिल्ली: लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहने के बाद राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) का इश्क मुकम्मल हो गया. दोनों हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी और वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) से शादी के बाद अब दिशा परमार (Disha Parmar) ने सोशल मीडिया पर अपना नाम भी बदल लिया है. दिशा परमार ने बदला इंस्टा पर नाम उनके इंस्टा अकाउंट पर पहले दिशा का नाम 'दिशा परमार' (Disha Parmar) लिखा हुआ था वहीं अब उनका नाम दिशा परमार वैद्य (Disha Parmar Vaidya) हो गया है. हालांकि उन्होंने इसे शॉर्ट फॉर्म लिखा है. दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टाइटल वाले स्पेस में DPV यानि 'दिशा परमार वैद्य' लिखा है. बता दें कि जहां अक्सर बिग बॉस हाउस (Bigg Boss House) में शादी का माहौल देखने को मिला है वहीं इस सीजन में सिचुएशन थोड़ी अलग थी.More Related News