![Radhe में Disha संग किसिंग सीन पर बोले Salman Khan, 'होठों पर नहीं टेप पर हुआ है किस'](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/02/816157-salman-khan.jpg)
Radhe में Disha संग किसिंग सीन पर बोले Salman Khan, 'होठों पर नहीं टेप पर हुआ है किस'
Zee News
फिल्म भारत के बाद दोनों एक बार फिर से साथ में नजर आए हैं. उम्र में भले ही दबंग खान दिशा पाटनी से 30 साल बड़े हैं लेकिन उनका कहना है कि इस फिल्म में वह दिशा की उम्र के लगे हैं.
नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म राधे (Radhe - Your Most Wanted Bhai) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि फिल्म की रिलीज में अभी थोड़ा वक्त है लेकिन तब तक इससे जुड़ी कुछ न कुछ खबरें जरूर आती रहेंगी. फिल्म के ट्रेलर और गानों को पब्लिक का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और इसके तुरंत बाद सलमान खान (Salman Khan) और दिशा पाटनी (Disha Patani) की कैमिस्ट्री चर्चा का विषय बन गई. खुद को बताया दिशा की उम्र का फिल्म भारत (Bharat) के बाद दोनों एक बार फिर से साथ में नजर आए हैं. उम्र में भले ही दबंग खान दिशा पाटनी (Disha Patani) से 30 साल बड़े हैं लेकिन उनका कहना है कि इस फिल्म में वह दिशा की उम्र के लगे हैं. एक वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) ने बताया, 'कमाल का काम किया है उन्होंने. बड़ी खूबसूरत लग रही हैं. हम उम्र लगे हैं हम दोनों. नहीं, वो मेरी उम्र की नहीं मैं उनकी उम्र का लगा हूं.'More Related News