
Priyanka Chopra पर विदेशी पत्रकार ने खड़े किए सवाल, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
Zee News
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की योग्यता पर सवाल खड़े करने वाले पत्रकार पर प्रियंका चोपड़ा ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट कर आस्ट्रेलिया के पत्रकार को जवाब दिया है.
नई दिल्ली: फिल्म जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर के 93वें अकेडमी अवॉर्ड्स (Ninety Third Oscar Awards) का आयोजन होने वाला है. ऑस्कर को पाने के लिए दुनिया के एक्टर प्रोड्यूसर साल भर फिल्मों पर मेहनत करते हैं. वहीं अब इसे लेकर ट्विटर पर जंग छिड़ गई है. ग्लोबल आयकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जॉनस (Nick Jonas) ने ऑस्कर 2021 के नॉमिनेशन (Ninety Third Oscar nomination) की घोषणा की, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के एक पत्रकार ने दोनों की योग्यता पर सवाल उठाए हैं. Would love your thoughts on what qualifies someone. Here are my 60+ film credentials for your adept consideration प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जॉनस ने ऑस्कर 2021 के नॉमिनेशन की घोषणा की, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के एक पत्रकार पीटर फॉर्ड (Peter Ford) ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या वह इस तरह की बड़ी घोषणा करने के योग्य हैं? पत्रकार पीटर फॉर्ड ने ट्वीट कर कहा, 'इन दोनों के लिए कोई अनादर नहीं है, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि फिल्मों में उनका योगदान उन्हें ऑस्कर के नामांकन की घोषणा करने के योग्य बनाता है.' इस ट्वीट को बाद में उन्होंने हटा दिया है. — PRIYANKA (@priyankachopra)More Related News