
Priyanka Chopra ने शेयर की KISS के निशान की तस्वीर, बताया Nick Jonas की आ रही है बहुत याद
Zee News
इस तस्वीर में कुछ ऐसा है जो आपने शायद ही गौर किया होगा. दरअसल ये खास चीज इतनी सीक्रेट है कि इस पर ध्यान प्रियंका का कैप्शन पढ़ने के बाद जाता है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) इंडस्ट्री सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जहां निक जोनस (Nick Jonas) के हर एक इवेंट में शरीक होने की कोशिश करती हैं वहीं निक भी प्रियंका का हर प्रोजेक्ट जरूर देखते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली प्रियंका ने हाल ही में एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें निक जोनस नजर आ रहे हैं. प्रियंका ने लिखा ये कैप्शन हालांकि इस तस्वीर में कुछ ऐसा है जो आपने शायद ही गौर किया होगा. दरअसल ये खास चीज इतनी सीक्रेट है कि इस पर ध्यान प्रियंका का कैप्शन पढ़ने के बाद जाता है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'उसके सिर पर मेरी लिपस्टिक का निशान.. तुम्हारी अभी से याद आ रही है.' फोटो में निक जोनस (Nick Jonas) दूर किसी चीज को देख रहे हैं और उनके सिर पर किस का निशान नजर आ रहा है.More Related News