
Priyanka Chopra ने बॉलीवुड या हॉलीवुड में से किसे चुना? देखें मजेदार वीडियो
Zee News
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के सामने अक्सर ये सवाल होता है कि वो किस फिल्म इंडस्ट्री को ज्यादा पसंद करती हैं. हाल के वीडियो में उनसे फिर यही सवाल पूछा गया और उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब दिया.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने अपने एक्टिंग के सफर बॉलीवुड तक ही नहीं सीमित रखा बल्कि हॉलीवुड में भी वो अपनी एक्टिंग जलवा बिखेर रही हैं. लेकिन क्या हो जब एक्ट्रेस को बॉलीवुड और हॉलीवुड में से किसी एक को चुनना पड़े. कुछ ऐसा ही प्रियंका चोपड़ा ने अपने एक वीडियो में दिखाया है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी चॉइसेस को लेकर बात कर रही है. इस वीडियो में अलग-अलग चीजों को लेकर दो ऑप्शंस रखे गए थे, जिसमें प्रियंका किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकती हैं. क्वालिटी-क्वांटिटी के बीच प्रियंका ने क्वालिटी को चुना, हॉट कॉफी-आइस्ड कॉफी के बीच आइस्ड कॉफी को चुना, हेयर मास्क और कंडिशनर के बीच एक्ट्रेस फंस गई.More Related News