
Priyanka Chopra के साथ Nick करेंगे Oscar Awards के नॉमिनेशंस की घोषणा, आप भी इस दिन देख सकते हैं लाइव
Zee News
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पहली बार पति निक जोनस के साथ ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Awards) के नॉमिनेशंस की घोषणा करेंगी. इससे पहले भी वे 2018 में ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस की घोषणा कर चुकी हैं.
नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में भी अपना लोहा मनवाया है. प्रियंका ने हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वे कई अवार्ड नाइट्स में टॉक ऑफ द टाउन रही हैं. अब इस बार वो कुछ अलग करने जा रही हैं. दरअसल, प्रियंका चोपड़ा को ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Awards) के लिए नॉमिनेशंस ऐलान करने की जिम्मेदारी दी गई है. इसमें उनका साथ देंगे उनके पति निक जोनस (Nick Jonas), यानी 93वें एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस की घोषणा प्रियांका और निक मिल कर करेंगे. Who's excited for ? Join and here on Monday at 5:19am PDT. इसकी जानकारी खुद प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने शेयर की है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में निक जोनस भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में प्रियंका निक के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में प्रियंका निक से पूछती है, 'मुझे बताओ, हम ऑस्कर नॉमिनेशंस की घोषणा कर रहे हैं. इस पर पीछे खड़े निक कहते हैं कि तुम पहले ही सब कुछ बता चुकी हो. इसके बाद प्रियंका कहती हैं कि हम ऑस्कर नॉमिनेशंस (Oscar Awards) का ऐलान करने वाले हैं. हमें लाइव देखें.'More Related News