
Priyanka Chopra के गाउन पर Nick Jonas ने रखा पैर, Oops मोमेंट से बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस
Zee News
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) Oops मोमेंट का शिकार हो सकती थीं, लेकिन उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) ने ऐसा होने से बचा लिया. उन्होंने सूझबूझ का परिचय दिया और लोगों को बता दिया कि वे सच में जेंटलमैन हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड से हॉलीवुड पहुंचीं ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं. दोनों साथ में कमाल लगते हैं. बीते दिनों दोनों को साथ में Billboard Music Awards (BBMA) में एक साथ स्पॉट किया गया. अवॉर्ड फंक्शन में भी दोनों की खूब तारीफ हुई. निक जोनस शो के होस्ट थे, वहीं प्रियंका शो में प्रेसेंटर थीं. माडिया के सामने प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ पोज दिया. एक फैन अकाउंट ने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में निक (Nick Jonas) प्रियंका के करीब बढ़े ताकि वे उन्हें किस कर सकें, लेकिन गलती से उन्होंने प्रियंका के गाउन पर पैर रख दिया. प्रियंका थोड़ा लड़खड़ाईं, लेकिन ये देख निक जोनस तुरंत ही नीचे झुके और प्रियंका की ड्रेस को ठीक किया और फिर दोनों ने कैमरे के सामने पोज दिया. निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा के फैंस ने अब निक की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'ये जेंटलमैन हैं.' वहीं एक ने लिखा, 'ये कितना अच्छा लग रहा है.'More Related News